नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल के इस सत्र को बीच में ही अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया था। जिसके बाद बाकी के मैचों के आयोजन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर इसे कब कराया जा सकता है। बीसीसीआई के सामने यह चुनौती है कि कैसे कोरोना संकट के बीच बाकी के बचे मैचों का आयोजन खिलाड़ियों को बिना जोखिम में डाले कराया जाए। हालांकि यह तो तय है कि भारत में कोरोना के चलते लीग का आयोजन नहीं किया जा सकता है और खुद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि भारत में आईपीएल के बचे हुए मैचों का आयोजन नहीं किया जाएगा। बीसीसीआई के सामने बड़ी चुनौती यह भी है कि कैसे विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल में इतने व्यस्त अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल के चलते आईपीएल इकट्ठा किया जाए।

इंग्लैंड की टीम की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि उनके खिलाड़ी आईपीएल के रीशेड्यूल होने पर इस साल मैच नहीं खेल पाएंगे। टीम के डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने साफ किया है कि शेड्यूल काफी व्यस्त है, ऐसे में आईपीएल के रीशेड्यूल होने पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों की उपलब्धता मुश्किल है। इंग्लैंड के बाद अब न्यूजीलैंड की टीम ने भी इसी तरह के संकेत दिए हैं। न्यूजीलैंड की टीम सितंबर माह में यूएई में पाकिस्तान के कइलाफ सीरीज खेलेगी, ऐसे में टीम के कप्तान केन विलियम्सन टीम के साथ होंगे लिहाजा आईपीएल के बाकी मैचों में उनका खेल पाना मुश्किल लग रहा है।

गौरतलब है कि बीसीसीआई टी-20 विश्वकप से पहले आईपीएल के बचे हुए मैचों का आयोजन कराने की योजना बना रहा है। टी-20 विश्वकप अक्टूबर या नवंबर माह में हो सकता है। लेकिन न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारी में व्यस्त होंगे। लिहाजा बीसीसीआई के सामने यह चुनौती जरूर है कि आखिर किस तरह से विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को देखते हुए आईपीएल के बाकी के मैचों का आयोजन कराया जाए। अगर आईपीएल का यह सीजन रद्द होता है तो बीसीसीआई को तकरीबन 2500 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।

न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियम्सन, एडम मिलने,ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सेंटनर, लौकी फर्ग्युसन, टिम सेफर्ट, फिन एलन, काइल जेमिसन आईपीएल में अलग-अलग फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों का आईपीएल के बचे हुए मैचों में खेलना संदिग्ध लग रहा है। न्यूजीलैंड के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश के खिलाड़ियों की उपलब्धता पर सवाल है क्योंकि ये खिलाड़ी भी अपनी टीम के सात अंतरराष्ट्रीय सीरीज को लेकर व्यस्त होंगे। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी क़क, फाफ डूप्लेसिस, कैगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया, डेविल मिलर,लुंगी एंगिडी, मार्क जॉनसन, एबी डिविलियर्स, क्रिस मॉरिस और इमरान ताहिर का राष्ट्रीय टीम में चयन होता है तो ये खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में बीसीसीआई के सामने इन खिलाड़ियो की उपलब्धता को एक साथ तय कर पाना काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।