नई दिल्ली: अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान बड़ा धमाका हुआ है। धमाके में दो दर्जन से ज़्यादा लोगों की मौत की आशंका है। इसमें तालिबान के सबसे बड़े धर्मगुरुओं में एक मुल्ला मुजीब उर रहमान अंसारी के मारे जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजाघर की मस्जिद में कुल 2 ब्लास्ट हुए। इस दौरान जुमे की नमाज चल रही थी। मुल्ला मुजीब ही इस मस्जिद का मुख्य इमाम था। धमाका उसके सामने वाली कतार में हुआ। माना जा रहा है कि यह फिदायीन हमला था और इसमें दो लोग शामिल थे

जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान के हेरात में शुक्रवार को जुमे के दिन यह घटना हुई, जब मस्जिद में नमाज के लिए लोग इकट्ठा हुए थे. बताया जा रहा है कि ये एक आत्मघाती हमला है. इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया यह भी जा रहा है कि गुजरगाह मस्जिद के अंदर मौजूद मौलवी मुजीब रहमान अंसारी की मौत हो गई है. साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, हेरात की गुजरगाह मस्जिद में एक विस्फोट हुआ, जहां तालिबान समर्थक प्रभावशाली धार्मिक व्यक्ति मावलवी मुजीब रहमान अंसारी की कथित तौर पर मौत हो गई. उनके प्रवचनों में कई लोग नियमित रूप से शामिल होते हैं. सूत्रों ने बताया कि विस्फोट मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ. टोलो न्यूज़ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि मौलवी की इस बम ब्लास्ट में जान चली गई है. वहीं, हेरात के गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट एक आत्मघाती हमले के कारण हुआ और ये सब तब हुआ, जब मस्जिद के अंदर लोग जुमे की नमाज पढ़ रहे थे. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इस विस्फोट में कितने लोगों की मौत हुई है.