नई दिल्ली:
अफगानिस्तान में भीषण भूकंप से 3200 से अधिक लोगों के मौत की खबर है. जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.1 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक पक्तिका प्रांत के गियान नगर के स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि इस भूकंप में एक गांव पूरी तरह नष्ट हो गया। मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका जताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि मौके पर हेलिकॉप्टर भेजे गए हैं और बचाव अभियान शुरू हो गया है और करीब 90 मकान पक्तिका में तबाह हो गए हैं। इन मकानों के मलबे में दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका है। सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियोज में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान से सटे पक्तिका प्रांत से लोगों को हेलिकॉप्टर के जरिए निकाला जा रहा है।

तालिबान सरकार के उप-प्रवक्ता बिलाल करीमी ने कहा कि भीषण भूकंप ने पक्तिका प्रांत के 4 जिलों को प्रभावित किया है। इस आपदा में सैकड़ों लोगों के मरने और घायल होने की आशंका है। अफगानिस्तान के पड़ोसी देश पाकिस्तान के मौसम विभाग का अनुमान है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 थी।

यूरोपीय एजेंसी EMSC का कहना है कि भूकंप के ये झटके 500 किलोमीटर के दायरे में महसूस किए गए हैं। इस भूकंप का झटका काबुल, खोस्त, पक्तिका, पक्तिया, लगमान, गज़्नी और लुगू में भी महसूस किया गया। बता दें कि 2015 में, सुदूर अफ़ग़ान उत्तर पूर्व में एक भूकंप आया था, जिसमें अफ़ग़ानिस्तान और निकटवर्ती उत्तरी पाकिस्तान में कई सौ लोग मारे गए थे. उसके बाद आज एक बार फिर ऐसा ही तीव्र धमता वाला भूकंप आया है.