टीम इंस्टेंटखबर
अफगानिस्तान के उत्तरपूर्वी शहर कुंदुज में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान शिया समुदाय की एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में दर्जनों लोग मारे गए हैं, जो अगस्त में तालिबान के कब्जे के बाद से देश का सबसे बड़ा हमला है।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने ट्विटर पर कहा, “आज दोपहर, हमारे शिया हमवतन की एक मस्जिद में विस्फोट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप हमारे कई हमवतन शहीद और घायल हो गए।” जांच के लिए। उन्होंने कहा कि एक विशेष इकाई जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच रही है।

स्थानीय सुरक्षा अफसरों ने बताया कि शुक्रवार को नमाज के लिए मस्जिद में 300 लोग मौजूद थे. चश्मदीदों ने बताया कि कम से कम 100 लोग हमले की चपेट में आए हैं. हालांकि, अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.