टीम इंस्टेंटखबर
तालिबान गुट ने दावा किया है कि पंजशीर में अपनी शिकस्त के बाद अफ़ग़ानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ताजिकिस्तान भाग गए हैं. अलजज़ीरा से मिली जानकारी के मुताबिक पंजशीर में विरोधी मोर्चे के लीडर अहमद मसूद के भविष्य के बारे में अभी कुछ तय नहीं किया गया है.

गौरतलब है कि कई दिनों के भीषण युद्ध के बाद तालिबान ने पहली बार पंजशीर पर पूरी तरह कब्ज़े का दावा किया है. तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने प्रेस में इस बात की जानकारी दी. जबीउल्लाह ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में जंग अब पूरी तरह ख़त्म हो गयी, पंजशीर फतह हो चूका है. तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में जल्द ही कार्यवाहक सरकार स्थापित होगी। उन्होंने अभी चुनाव कराने की बातों को बेबुनियाद बताया।

बता दें कि तालिबान द्वारा काबुल फतह के बाद अफ़ग़ानी फ़ौज के बहुत से लोग पंजशीर पहुँच गए और विरोधी मोर्चा बनाकर तालिबान से लड़ने का फैसला किया।