दिल्ली:
अफगानिस्तान ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना स्टेडियम में पुरुष एकदिवसीय विश्व कप 2023 में अपनी चौथी जीत हासिल की। इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया। अपनी चौथी जीत के साथ अफगान क्रिकेट टीम अंक तालिका में अब पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। सात मैचों में 4 जीत के साथ टीम के अब 8 अंक हो गए हैं। इस मैच में अफगानिस्तान ने जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर पहले नीदरलैंड्स को 46.3 ओवर में 179 रनों पर समेटा, इसके बाद 180 रनों के आसान लक्ष्य को अपने तीन विकेट खोकर 31.3 ओवर में हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम की शुरुआत सामान्य रही। टीम ने अपना पहला विकेट 27 रन पर गुरबाज (10 रन) के रूप में खो दिया। इसके बाद इब्राहीम जारदान भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह ने बढ़िया बल्लेबाजी की। दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली। रहमत शाह ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों के साथ 52 रन बनाए। जबकि कप्तान शाहीदी 56 रन (64 गेंद) पर नाबाद लौटे। उनके साथ अज्मतुल्लाह 31 पर बनाकर नाबाद रहे। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी का यह विश्वकप में लगातार दूसरा अर्धशतक है।

नीदरलैंड्स की तरफ से साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट ने सर्वाधिक 86 गेंद में 58 रनों की जुझारू पारी खेली। जिससे टीम का स्कोर 46.3 ओवर में ऑल आउट होकर 179 रन पहुंच सका एंजेलब्रेक्ट ने एक छोर से विकेटों के पतन के बाद दूसरे छोर से अफगानिस्तान के स्पिनरों का डट कर सामना किया जिससे टीम 47 ओवर तक बल्लेबाजी करने में सफल रही। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाये। उनके अलावा मैक्स ओडोड ने 40 गेंद में 42 रन बनाए। जबकि कोलिन एकरमैन 29 रनों का सहयो दिया।

अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 28 रन देकर 3 विकेट लिये जबकि नूर अहमद को दो और मुजीब उर रहमान को एक सफलता मिली। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने जबरदस्त फील्डींग की। क्योंकि नीदरलैंड्स के चार बल्लेबाजों को उन्होंने रन आउट कर पवेलियन भेजा।