टीम इंस्टेंटखबर
अफ़ग़ानिस्तान के पश्चिमी प्रांत हेरात में स्थित अफ़ग़ान सेना की 207वीं डिवीज़न ‘ज़फ़र’ ने तालिबान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को अफ़ग़ान सेना की 207वीं डिवीज़न द्वारा तालिबान के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद, इस डिवीज़न के कमांडर और अन्य अधिकारियों के भाग्य के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।

हेरात में रहने वाले नागरिकों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से शांत है और तालिबान गुट ने सरकारी कर्मचारियों से कहा है कि वे अपना काम करते रहें और सैनिक आत्मसमर्पण कर दें।

तालिबान ने हेरात में टेलीफ़ोन नम्बर जारी करके लोगों से कहा है कि तालिबान लड़ाकों के हर दुर्व्यवहार की शिकायत इस नम्बर पर दर्ज करवा सकते हैं।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस के प्रवक्ता का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में बिगड़ते सुरक्षा हालात के बीच इस साल की शुरुआत से अब तक क़रीब चार लाख लोग विस्थापित हुए हैं, ख़ासकर मई में बड़ी संख्या में लोग विस्थापन के लिए मजबूर हुए हैं।

गुरुवार को तालिबान ने देश की दो अन्य प्रांतीय राजधानियों ग़ज़नी और हेरात पर क़ब्ज़ा कर लिया था।