टीम इंस्टेंटखबर
अफगानिस्तान एक बार फिर बम धमाकों से दहल उठा है. गुरुवार की शाम हुए दो धमाकों में नौ लोगों की मौत हो जबकि 13 लोगों के घायल होने की खबर है.

स्थानीय मीडिया ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से इसकी जानकारी दी. धमाका बल्ख प्रांत के मजार-ए-शरीफ इलाके में हुआ. वहीं, टोलो न्यूज के मुताबिक, दोनों धमाकों में सार्वजनिक परिवहन को निशाना बनाया गया.

धमाके के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि अभी तक किसी भी समूह ने विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है. गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को मजार-ए-शरीफ में हुए धमाके में 30 लोगों के मारे जाने की खबर थी. इस्लामिक स्टेट ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली थी.

अफगानिस्तान में 21 अप्रैल को सिलसिलेवार विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौके मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए थे. हालांकि, बाद में जाकर मौतों का आंकड़ा बढ़कर 30 के पार पहुंच गया था. रमजान के इस पाक महीने में उत्तरी मजार-ए-शरीफ में स्थित साई दोकन मस्जिद में नमाज के दौरान यह विस्फोट हुआ था. वहीं, इसी दिन सुबह राजधानी काबुल में सड़क किनारे हुए एक विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गए थे. देश के अल्पसंख्यक शिया समुदाय को उस बम से निशाना बनाया गया था. विस्फोट की यह घटना काबुल के दश्त-ए-बरची इलाके में हुई थी.