‘आदिपुरुष फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले तीन दिन शानदार कमाई के बाद विवादों की वजह से बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गयी, फिल्म की कमाई अर्श से फर्श पर आ गयी, विवादित संवाद भी फिल्म मेकर्स द्वारा बदल दिए गए मगर कोई फर्क नहीं पड़ा जिसके बाद फिल्म के टिकट के दामों भारी कमी की गयी है. फिल्म मेकर्स द्वारा फिल्म को डूबने से बचाने के लिए ये एक अंतिम दांव चला गया है.

आदिपुरुष के मेकर्स ने ऐलान किया है कि स्पेशल ऑफर के तहत 22 और 23 जून 2023 को फिल्म के 3D वर्जन के टिकट्स के दाम महज 150 रुपए होंगे। हालांकि, ये ऑफर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु में लागू नहीं होगा।

फिल्म के विवादित डायलॉग्स को बदल दिया गया है। लंका दहन के दौरान हनुमान जी के पात्र द्वारा ‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, जलेगी भी तेरी बाप की’ डायलॉग की काफी आलोचना हुई थी। इसके बाद फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि इस डायलॉग समेत सभी डायलॉग्स को बदला जाएगा। अब फिल्म में हनुमान कहते नजर आ रहे हैं, “कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, और जलेगी भी तेरी लंका ही।” ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक आदिपुरुष के हिंदी वर्जन ने मंगलवार को केवल छह करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया है। फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल कमाई 122 करोड़ रुपए हो गई पायी है। वहीं, पांच दिन में हर भाषा में फिल्म ने 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।