दिल्ली:

देश को नया संसद भवन तो मिल गया है लेकिन नए संसद भवन में प्रवेश के पहले ही दिन विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस पार्टी के सांसद संविधान की प्रति लेकर नए संसद भवन में दाखिल हुए थे, अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि सांसदों को दी गई संविधान की नई कॉपी में ‘समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटा दिए गए हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, ”संविधान की जो नई प्रतियां हमें 19 सितंबर को दी गईं, जिनके साथ हम (नए संसद भवन) में दाखिल हुए, उनकी प्रस्तावना में शामिल ‘समाजवादी धर्मनिरपेक्ष’ शब्द नहीं हैं। हम जानते हैं कि ये शब्द 1976 में एक संशोधन के बाद जोड़े गए थे, लेकिन अगर आज कोई हमें संविधान देता है और ये शब्द उसमें नहीं हैं, तो यह चिंता का विषय है… उनकी मंशा पर सवाल है। ये बहुत चालाकी से किया गया है. ये मेरे लिए चिंता का विषय है. मैंने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन मुझे इस मुद्दे को उठाने का मौका नहीं मिला।” आपको बता दें कि बुधवार को नारी शक्ति वंदन कानून पर चर्चा होगी. बहस में भारतीय जनता पार्टी की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, समृति ईरानी, भारती पवार, दीया कुमारी समेत कई महिला नेता अपना पक्ष रखेंगी. विपक्ष की ओर से सोनिया गांधी चर्चा की शुरुआत करेंगी.