दिल्ली:
अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को गिरावट रही। फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 7 प्रतिशत तक टूटा। इसी तरह अडानी पोर्ट्स 5.6 प्रतिशत तक, एसीसी 4.4 प्रतिशत तक और अंबुजा सीमेंट 3 प्रतिशत गिरे हैं। वहीं 6 कंपनियों- अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस, अडानी विल्मर और एनडीटीवी में 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा। अडानी ग्रुप की कंपनियों में आई गिरावट की मुख्य वजह एक रिपोर्ट के आने के बाद एनएसई और बीएसई की ओर से अडानी ग्रुप से मांगा गया स्पष्टीकरण रहा। दरअसल अडानी ग्रुप की ओर से दावा किया गया था कि उसने प्रमोटर्स के अगेन्स्ट 2.15 अरब डॉलर के सभी लोन चुका दिए हैं।

इस दावे पर द केन ने सवाल उठाए हैं। द केन की रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर-बैक्ड डेट में 2.15 अरब डॉलर के पूर्ण रिपेमेंट के अडानी समूह के दावे के बावजूद, रेगुलेटरी फाइलिंग से पता चलता है कि बैंकों ने कोलैटरल के रूप में रखे गए प्रमोटर्स के शेयरों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रिलीज नहीं किया है। यह दर्शाता है कि ऋण का पूरी तरह से भुगतान नहीं किया गया है। रिपोर्ट के सामने आने के बाद स्टॉक एक्सचेंजेस एनएसई और बीएसई ने अडानी एंटरप्राइजेस लिमिटेड से सफाई मांगी है।