राज्य में खुलेंगी सभी दुकानें, इतवार को रहेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन


बंगलुरु: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कर्नाटक सरकार ने तीन राज्यों से आने वाले लोगों के राज्य में प्रवेश पर बैन लगा दिया है। कर्नाटक ने महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु से आने वाले लोगों के कर्नाटक में प्रवेश पर रोक लगाई है, जो इस समय कोरोना वायरस महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने आगे कहा कि सभी दुकानों को खोलने की अनुमति होगी. सभी ट्रेनों को राज्य के भीतर चलने की अनुमति दी जाएगी. कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक 84 नए मामले सामने आए, कुल सक्रिय मामलों की संख्या 672 तक पहुंच गई. मरने वालों की कुल संख्या 37 पर है.

मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने बताया कि कर्नाटक में सिर्फ सड़क राज्य परिवहन निगम की बसें और प्राइवेट बसें ही चलेंगी. कंटेनमेंट ज़ोन्स में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा और अन्य क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों अनुमति दी जाएगी. रविवार को पूरे राज्य में पूरी तरह लॉकडाउन रहा करेगा.