लखनऊ:
इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया दिवस पर हकीम अजमल खां सेमिनार हॉल में सर्जरी विभाग के बैनर तले अंतिम वर्ष एवं पूर्व छात्रों की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं छात्रों को एनेस्थीसिया के संबंध में समझने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान किया गया।

इस बात से हर कोई भलीभांति परिचित है कि वर्तमान में एनेस्थीसिया एक अत्यधिक महत्वपूर्ण विषय है, जिसके बिना छोटे से छोटा ऑपरेशन भी असंभव तथा कष्टदायक होता है। इस विषय के महत्व को समझते हुए इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉo अनीस अहमद ने एनेस्थीसिया दिवस के अवसर पर इस विषय पर एक उत्कृष्ट, ज्ञानवर्धक एवं व्यापक व्याख्यान दिया।

गौरतलब है कि इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल छात्रों के कौशल को बढ़ाने एवं उनकी स्वप्निल क्षमताओं को जागृत करने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है।