मुंबईः अभिनेता अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) भी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमिताभ बच्चन को कोरोना होने के बाद परिवार के सभी सदस्यों का टेस्ट हुआ है, जिसके बाद रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इससे पहले अमिताभ ने ट्वीट कर सभी से अनुरोध किया कि पिछले 10 दिनों से जो भी उनके संपर्क में आया है वो अपना टेस्ट करवा ले।

बिग बी ने किया था ट्वीट
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।’ बच्चन को नानावटी अस्पताल (nanawati hospital) में भर्ती कराया गया है। उन्होंने यह भी लिखा , ‘पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।’

मुंबई में कोरोना संक्रमण का बुरा हाल
बता दें, मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण की कुल संख्या 90 हजार से अधिक हो गई है। बृहन्नमुंबई नगर निगम (BMC) ने यह जानकारी दी। निगम के अनुसार शहर में अब कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 90,149 हो गई है। इसके अलावा मृतकों की संख्या 5,202 तक पहुंच गई है।