टीम इंस्टेंट ख़बर
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान को दो पासपोर्ट रखने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. इस तरह अब्दुल्लाह आज़म को अब सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है.

बता दें कि पिछली बार दो पैनकार्ड मामले में आजम खान और अब्दुल्लाह आजम को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. आजम खान और उनके बेटे आजम अबदुल्लाह कई मामलों में आरोपी हैं और सीतापुर जेल में बंद हैं.

आजम खान समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हैं और उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा क्षेत्र से सासंद हैं.आजम खान मुलायम सिंह और अखिलेश यादव दोनों के काफी करीबी नेता माने जाते हैं.

गौरतलब है कि आजम खान पर जमीन हथियाने, अतिक्रमण और अन्य कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. आजम खान अपने बेटे के साथ फरवरी 2020 से ही जिला कारागार सीतापुर में बंद हैं. उनकी पत्नी को दिसंबर 2020 में कोर्ट ने जमानत दे दी थी.