खेल

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के लिए जीत ज़रूरी, हार के शॉक से उबरना चाहेगी RCB

दुबई: अपना-अपना पिछला मुकाबला हार चुकी कप्तान स्टीवन स्मिथ के कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स और विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शनिवार को वापसी करने के इरादे से उतरेंगे।

राजस्थान को पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था जबकि बेंगलुरु को किंग्स इलेवन पंजाब ने आठ विकेट से पराजित किया था। राजस्थान के आठ मैचों में तीन जीत, पांच हार के साथ छह अंक है और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। बेंगलुरु आठ मैचों में पांच जीत, तीन हार के साथ 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

राजस्थान का बल्लेबाजी आक्रमण दिल्ली के खिलाफ प्रदर्शन करने में नाकाम रहा था। हालांकि बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई थी लेकिन टीम इस लय को अंत तक बरकरार नहीं रख सकी थी और उसे हार का सामना करना पड़ा था।

टीम के कप्तान स्मिथ (1) भी अपने प्रदर्शन से टीम का मनोबल बढ़ाने में नाकाम रहे थे। मध्यक्रम में संजू सैमसन (25) और रॉबिन उथप्पा (32) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन उनके आउट होने के बाद मैच राजस्थान के हाथ से निकलता चला गया।

राजस्थान को स्टोक्स से खासी उम्मीदें हैं और बेंगलुरु के खिलाफ उनका बल्ला चलना टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। बेंगलुरु के लिए स्टोक्स और बटलर की जोड़ी को सस्ते में निपटाना जरुरी होगा। इसके बाद विराट की सेना को स्मिथ और अंत में राहुल तेवतिया की चुनौती से पार पाना होगा। गेंदबाजी में राजस्थान की उम्मीद एक बार फिर जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट और स्टोक्स पर टिकी होंगी।

बेंगलुरु को पिछली हार से सीख लेते हुए राजस्थान के खिलाफ वापसी करनी होगी। बेंगलुरु ने पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी में बेहतर किया था और कप्तान विराट ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से टीम को बल दिया था। हालांकि उसे गेंदबाजी में सुधार की जरुरत है जो पंजाब के खिलाफ पूरी तरह विफल रहा था।
विराट ने भी पंजाब के खिलाफ मैच के बाद इस बात को स्वीकार्य किया था कि टीम का गेंदबाजी आक्रमण इस मुकाबले में उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन करने में नाकाम रहा था। आईपीएल 13 में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा।

इससे पहले इस सत्र में राजस्थान और बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया था जहां बेंगलुरु ने राजस्थान को आठ विकेट से परास्त किया था। बेंगलुरु की टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी जबकि राजस्थान की निगाह पिछली हार का बदला लेकर वापसी करने पर होगी।

Share
Tags: ipl-2020

हाल की खबर

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024