लखनऊ
सैयद बिलाल नूरानी को जब से अंजुमन इस्लाह अल-मुस्लिमीन का प्रभारी बनाया गया है तब से अंजुमन के कार्य के प्रति पारदर्शिता, निष्पक्षता और पूरी जिम्मेदारी से काम करने को मजबूती मिली है । अंजुमन में हुए इस बदलाव से न केवल अंजुमन बल्कि क़ौमो मिल्लत को भी लाभ होने वाला है। ये विचार राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के संयोजक मोहम्मद अफाक ने व्यक्त किए। उन्होंने सैयद बिलाल नूरानी को बधाई भी दी।

सैयद बिलाल नूरानी ने कहा कि अंजुमन के सचिव सैयद अतहर नबी एडवोकेट के उत्कृष्ट नेतृत्व में अंजुमन ने विकास की गति पकड़ी है । अंजुमन के तहत कब्रिस्तानों, अनाथालयों और शिक्षण संस्थानों में महत्वपूर्ण बदलाव देखे जा रहे है। साफ-सफाई के साथ ही अंजुमन के कामकाज में पारदर्शिता भी देखने को मिल रही है। कब्रिस्तानों में जहां सिर्फ उर्दू भाषा में रसीदें बनती थीं, जिससे नगर निगम से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में काफी परेशानी होती थी, वहीं अब अंजुमन के पदाधिकारियों द्वारा अहम बैठक में रसीदें हिंदी और उर्दू दोनों भाषाओं में बनवाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया जिस पर अमल भी शुरू हो गया है। साथ ही अंजुमन की ओर से भी एक मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।

इसी तरह अनाथालयों में भोजन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और साफ-सफाई की भी व्यवस्था की गई है। मोहम्मद आफाक के साथ शहर की प्रमुख व सम्मानित शख्सियतों में उर्दू के जाने-माने लेखक व समाजसेवी डॉ० मसीहुद्दीन खान, राजकुमारी गिनी ट्रस्ट के अध्यक्ष व अंजुमन इस्लाह-उल-मुस्लिमीन के वरिष्ठ सदस्य अजमतुल्लाह खान, अनंत सेवा समिति की सुमन जायसवाल रिंकू जायसवाल, कारवां ग्रुप के अब्दुल बासित रहमानी व मुहम्मद रियाज समेत मुहम्मद सलमान, अब्दुल समद ने अंजुमन पहुंचकर सैयद बिलाल नूरानी को गुलदस्ता व शाल भेंट कर बधाई दी । इस मौके पर मुहम्मद आफाक ने सैयद बिलाल नूरानी के बारे में कहा कि बिलाल नूरानी सामाजिक रुप से एक सक्रिय व्यक्तित्व का नाम है। उनके पास सामाजिक सेवाओं की एक लंबी सूची है । वे कौम की खिदमत के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वह एक बौद्धिक और साहित्यिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं । उन्होंने मुमताज डिग्री कॉलेज और लखनऊ विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की और कौमो मिल्लत की सेवा में हमेशा आगे रहे। बेशक, सैयद बिलाल नूरानी जैसे सक्रिय व्यक्तित्व को अंजुमन के सचिव श्री अतहर नबी द्वारा एक उत्कृष्ट निर्णय लेते हुए अंजुमन का प्रभारी बनाया गया है । उनके इस फैसले से न सिर्फ अंजुमन बल्कि कौमो मिल्लत को भी फायदा होने वाला है । इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर हसन काजमी भी मौजूद थे।