खेल

आईपीएल 14 में बहुत कुछ बदल सकता है

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन हाल ही में समाप्त हुआ जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने पांचवी बार खिताब जीतने का काम किया। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच इस साल का आईपीएल मैच यूएई में करीब 6 महीने बाद आयोजित कराया गया। वहीं 13वें सीजन को समाप्त हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है कि बीसीसीआई ने इसके 14वें सीजन की तैयारियां शुरू कर दी है। आईपीएल 2021 कई मायनों में पिछले सीजन से अलग होने वाला है और बीसीसीआई फैन्स के लिये कई बदलाव करके लीग का आगाज कर सकती है।

बीसीसीआई और इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल टीम आईपीएल के 14वें सीजन में न सिर्फ 2 नई टीमें शामिल करने पर विचार कर रही है बल्कि खिलाड़ियों की मेगा नीलामी और कुछ नये नियमों को जोड़ने पर विचार कर रही है। आइये उन 4 नियमों पर नजर डालें जो कि आईपीएल के 14वें सीजन को पूरी तरह से बदल देने का दम रखते हैं।

इनसाइडस्पोर्ट् की रिपोर्ट के अनुसार कुछ आईपीएल फ्रैंचाइजियों ने बीसीसीआई से टीम की प्लेइंग 11 में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाये जाने को लेकर अपील की है। उल्लेखनीय है कि अभी तक लीग में कोई भी टीम प्लेइंग 11 में 4 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं कर सकती, लेकिन अब फ्रैंचाइजियों ने इस संख्या को 4 से बढ़ाकर 5 करने की मांग की है।

बीसीसीआई के एक उच्च अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ फ्रैंचाइजी टीमों ने अनौपचारिक रूप से गवर्निग काउंसिल के सामने प्लेइंग 11 में 5 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने का अनुरोध किया है, हालांकि अभी बीसीसीआई को इस मुद्दे पर विचार करना बाकी है। जाहिर है कि अगर हम लीग का विस्तार करने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ नियमों में भी बदलाव करने की जरूरत होगी।

रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई और आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल 14वें सीजन में टीमों की संख्या को 8 से बढ़ाकर 9 या 10 करने के बारे में सोच रही है। इस लीग में टाटा और अडानी ग्रुप 2 नई टीमों को आईपीएल में लाने की फेहरिस्त में सबसे आगे है। ऐसे में अगर बीसीसीआई टीमों की संख्या को बढ़ाया जाता है तो उसे इस लीग के प्रारूप में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आईपीएल में अभी तक रॉबिन राउंड टेबल के तहत मैच खेले जाते हैं लेकिन टीमों की संख्या को बढ़ाने के बाद इसे सुपरग्रुप में बांटा जा सकता है।

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में जो एक जबरदस्त नियम आ सकता है तो वह है इस साल बिग बैश लीग में लागू होने वाला पावर सर्ज का नियम। इस नियम के तहत बीबीएल में बैटिंग पावरप्ले देखने को मिलेगा जिसमें मेंडेटरी पावरप्ले को घटाकर 6 की बजाय 4 कर दिया गया है और 10वें ओवर के बाद बैटिंग टीम कभी भी 2 ओवर का पावरप्ले ले सकती है। मैचों को रोमांचक बनाने के लिये आईपीएल भी इस नियम को अपना सकता है।

बिग बैश लीग के 10वें सीजन में एक्स फैक्टर नाम से एक और नया नियम लागू किया गया है जिसमें टीम के पास रिप्लेसमेंट खिलाड़ी से बल्लेबाजी और गेंदबाजी कराने की भी आजादी मिलेगी। हालांकि इस नियम का इस्तेमाल करने के लिये टीम को 10 ओवर का इंतजार करना होगा। अगर रिप्लेसमेंट गेदबाज की जगह आता है तो वह उसी बॉलर की जगह आ सकता है जिसने मैच में एक ओवर से ज्यादा गेंदबाजी नहीं की हो और बल्लेबाजी में उस खिलाड़ी की जजगह आ सकता है जिसे बैटिंग का मौका न मिला हो। आईपीएल के 14वें सीजन में रोमांच का तड़का लगाने के लिये बीसीसीआई इस नियम को भी शामिल कर सकती है।

Share
Tags: ipl-14

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024