नई दिल्ली: NEET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले 15.97 लाख छात्रों में से लगभग 85-90 प्रतिशत अभ्यर्थी आज इस प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2020 परीक्षा आज दोपहर 2 से 5 बजे के बीच आयोजित की थी, जो उम्मीदवार NEET 2020 परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे और आवश्यक कटऑफ स्कोर करेंगे,उनको काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और दाखिला मिल सकेगा|

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति के बारे में ये जानकारी ट्विटर पर दी. मंत्री ने कहा: “NTA ने मुझे सूचित किया कि आज NEET परीक्षा में लगभग 85-90% छात्र उपस्थित हुए| “पोखरियाल ने कहा, “मैं ईमानदारी से सभी मुख्यमंत्रियों और NTA को छात्रों के लिए सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद देता हूं| NEET में भागीदारी युवा आत्मनिर्भर भारत के तप और धैर्य को दर्शाती है| ”

सरकार को करने पड़े स्पेशल इंतज़ाम
इस साल, NEET परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने सहित COVID-19 महामारी के दौरान NEET के आयोजन के लिए NTA को कई उपाय करने पड़े| महामारी के बीच छात्रों को अपने NEET परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों और रेलवे ने मदद की|