देश

हिंसक घटनाओं के बीच मध्य प्रदेश में 71.16 फीसदी पोलिंग

दिल्ली:
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कई जगह हिंसा की घटनाओं के बीच सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 71.16 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे अधिक आगर मालवा में 82 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं सबसे कम अलीराजपुर में 56.24% वोटिंग हुई है। इसी के साथ चुनावी मैदान में उतरे सभी 2534 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। अब 3 दिसंबर को मतगणना के बाद पता जनता के फैसले का पता चलेगा। इसमें 252 महिलाओं और एक थर्ड जेंडर समेत 2533 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

मध्य प्रदेश में सबसे अधिक आगर मालवा में 82 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं सबसे कम अलीराजपुर में 56.24% वोट पड़े। इसके अलावा प्रमुख क्षेत्रों की बात करें तो भोपाल में 59.19%, इंदौर में 64.95%, ग्वालियर में 61.64%, जबलपुर में 66.24%, रतलाम में 80.02% और उज्जैन जिले में 73.37% मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 6 बजे के बाद भी कई जगह लोगों के कतार में होने के कारण जारी था। इसलिए मतदान का अंतिम आंकड़ा बढ़ सकता है।

वहीं, आज मतदान से पहले और मतदान के दौरान राज्य में कई हिंसा, झड़प की घटनाएं भी देखने को मिलीं। मतदान से पहले गुरुवार देर रात छतरपुर जिले में कांग्रेस नेता सलमान खान की हत्या के मामले में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नातीराजा की शिकायत पर बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित उनके साथियों पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि राजनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार पटेरिया के साथियों ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह और उनके समर्थकों पर वाहन चढ़ाकर मारने की कोशिश की, जिसमें सलमान खान घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में छतरपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बीजेपी उम्मीदवार पटेरिया और उनके साथियों पर धारा 302, 307 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इधर मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की सीट पर यानी दिमनी विधानसभा में भी विवाद हुआ है। यहां बड़ापुरा गांव के महिला-पुरुष मतदाताओं ने दिमनी थाने का घेराव कर दिया है। उनका आरोप है कि समाज विशेष के लोगों से बीजेपी के पक्ष में जबरदस्ती वोट डलवाए गए। साथ ही बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं करने पर उनके साथ मारपीट की गई और वोट न डालने देने का भी आरोप लगाया गया है। घटना पोलिंग बूथ 191 की है, जहां वोट नहीं कर पाने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए।

वहीं मतदान के दौरान भोपाल के बैरागढ़ में गणेश विद्या मंदिर बूथ क्रमांक 68 में कांग्रेस कार्यकर्ता ने कलेक्टर से फर्जी मतदान की शिकायत की । साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाकर बैरागढ़ भूत क्रमांक 68 में हंगामा किया। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी मौके पर पहुंचे। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह को फोन कर शिकायत दर्ज कराई गई। ग्वालियर में बीजेपी प्रत्याशी माया सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार के भाई नीटू सिकरवार और पीताम्बर सिंह और पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के बेटे आतिश गोयल को एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने नजरबंद कर दिया।

Share

हाल की खबर

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024