फरीदकोट: पीएम केअर्स फंड से मंगाए गए वेंटिलेटर्स खराब निकलने से अब लोग सवाल उठाने लगे हैं। पिछले साल पीएम केअर्स फंड के तहत पंजाब में उपलब्ध वेंटिलेटर्स की एक बड़ी तादाद इस्तेमाल में नहीं लाई जा रही है। इसके पीछे वेंटिलेटर्स की खराब गुणवत्ता वजह बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि ये वेंटिलेटर कुछ देर चलने के बाद बंद हो जा रहे हैं।

82 में 62 खराब
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज फरीदकोट के वीसी ने बताया हमें पीएम केयर्स फंड के तहत 82 वेंटिलेटर दिए गए। इन 82 वेंटिलेटरों में से, 62 शुरुआत से काम करने की स्थिति में नहीं थे क्योंकि ये अच्छी गुणवत्ता के नहीं हैं। आज, हमारे पास काम करने की स्थिति में केवल 42 वेंटिलेटर हैं।

अमरिंदर से कार्रवाई की मांग
वहीं कोटकापुर के आम आदमी पार्टी के विधायक कुलतार सिंह संधवान ने आरोप लगाया है कि पीएम कार्स फंड के तहत आपूर्ति किए गए वेंटिलेटर गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल फरीदकोट में इस्तेमाल में नहीं है। उन्होंने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से कार्रवाई करने का आग्रह किया।