मध्य प्रदेश के गुना में दलित परिवार की बर्बरता से पिटाई के मामले में आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि दलित किसान परिवार के साथ पुलिस की बर्बरता के बाद किसान दंपती ने खेत में ही जहर खाकर जान देने की कोशिश की।

हटाए गए थे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक
इससे पहले इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार रात गुना के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं । इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने इस घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

किसान दंपत्ति की पुलिस वाले कर रहे थे पिटाई
मध्यप्रदेश के गुना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची पुलिस किसान दंपति की लाठियों से पिटाई करती दिख रही है। घटना के दो दिन बाद पीड़ित की मां सामने आई है और घटनाक्रम की पूरी जानकारी देते हुए बताया है कि कैसे पुलिसवाले आए और लाठीचार्ज किया।

पीड़ित की मान ने सुनाई पूरी कहानी
पीड़ित की मां ने कहा, “70 पुलिसकर्मी आए और कहा कि यह जमीन सरकार की है, इसे खाली करो। इसके बाद हमने उनसे अनुरोध किया कि हमें पहले फसल की कटाई दें, लेकिन उन्होंने हमें गालियां दी और पिटाई शुरू कर दी। मेरे बेटे ने गुस्से में जहर पी लिया, लेकिन पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद हमने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।”

किसान ने खा लिया था ज़हर
वहीं दंपति किसान के ज़हर खा लेने के मामले पर उनके बेटे ने बताया कि उस दिन150के करीब अधिकारी आए थे।मेरे माता-पिता ने उनसे विनती की कि ये फसल काटने के बाद कार्रवाई की जाए पर वो नहीं माने।मजबूर होकर मेरे माता-पिता ने ज़हर खा लिया।ऐसे में वो लोग बोले मरने दो इन्हें।