दिल्ली:
दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक ही परिवार के छह लोग अपने घर में मृत पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि कमरे में जली मच्छर भगाने वाली कॉइल के धुएं से दम घुटने से उसकी मौत हुई है। डीसीपी नॉर्थ ईस्ट ने बताया कि गुरुवार की रात पीड़ित परिवार मॉस्क्वीटो कॉइल जलाकर सोया था और सुबह सभी मृत पाए गए. संभावना जताई जा रही है कि यह हादसा रात में मॉस्किटो क्वायल से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड के सांस के अंदर चले जाने के कारण हुआ। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि परिवार के सभी सदस्य एक घर में बेहोशी की हालत में पड़े हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल लाने के बाद परिवार के छह सदस्यों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और एक 15 वर्षीय लड़की को इलाज के लिए भर्ती कराया गया।