Instantखबर ब्यूरो
लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी, मौतों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है । प्रदेश में आज एक दिन में 5423 नए केस दर्ज किये गए । यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड से 59 लोगों की मौत हुई| प्रदेश में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 49242 हो गए हैं।

अब तक 135613 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है वहीँ अब तक 2926 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है। प्रदेश में अबतक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 187781 हो गयी है, वहीँ आज 4318 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चूका है|

वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि सभी कोविड चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स वाॅर्ड में जाकर मरीजों का उपचार करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में टेस्टिंग तथा कोविड अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने हेतु अग्रिम रणनीति तैयार रहे। उन्होंने लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, गोरखपुर आदि जनपदों में संक्रमितों की संख्या को देखते हुए विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जनपदों में संक्रमित लोगों की जीवन रक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।