टीम इंस्टेंटख़बर
अमरीकी शोध संस्था सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट (Centre for global development) की भारत में कोरोना से होने वाली मौतों पर नयी रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर हमला बोलै है। राहुल ने आज आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान भारत सरकार के गलत फैसलों ने हमारे पचास लाख भाई बहनों की जान चली गयी ।

राहुल गांधी ने बुधवार को अमरीकी शोध संस्था की रिपोर्ट को पोस्ट करते हुए ट्वीट करते हुए कहा, “सच्चाई, कोविड की दूसरी लहर के दौरान भारत सरकार के गलत फैसलों ने हमारी 50 लाख बहनों, भाइयों, माताओं और पिताओं की जान ले ली।”

अपने एक और ट्वीट में उन्होंने कहा था, “अपनों को खोने वालों के आंसुओं में सब रिकॉर्ड है।” वहीं इससे पहले उन्होंने कहा था कि सिर्फ ऑक्सीजन की ही कमी नहीं थी, संवेदनशीलता व सत्य की भारी कमी- तब भी थी, आज भी है।”

बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में भारत कोरोना वायरस का विकराल रूप देख चुका है। भारत में सरकारी आंकड़ों के हिसाब से लगभग चार लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं। लेकिन अमेरिकी रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इसमें 10 गुना ज्यादा मौत होने का दावा किया गया है। अमेरिकी शोध समूह की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में कोरोना महामारी से 34 से 49 लाख मौतें हुई हैं जो कि केंद्र सरकार के आंकड़ों से 10 गुना अधिक है।