गाजीपुर:उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर (ghazipur) से 42 कोरोना वायरस मरीज गायब हो गए हैं। जिला अधिकारी अभी तक उनको ट्रेस नहीं कर पाए हैं। इन सभी कोरोना संक्रमितों के मोबाइल नंबर या तो स्विच आफ हैं या फिर गलत दर्ज करवाए गए हैं। जिला के आला अधिकारियों का कहना है कि वो सारे 42 कोरोना मरीजों ने गलत पता और गलत मोबाइल नंबर दिया था।

बढ़ा संक्रमण का खतरा
गाजीपुर में रोजाना कोरोना के 50 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में 42 कोरोना मरीजों के लापता होने की वजह से संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है।

ढूंढने में लगी है टीमें
गाजीपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMOs) ने गायब हुए 42 कोरोना रोगियों के बारे में गाजीपुर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि ना ही 42 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में हैं और ना ही अपने दिए पते पर घर में क्वारंटाइन हैं। पत्र में लिखा है ’42 कोरोना मरीजों का पता लगाया जा रहा है।’

15 दिनों से ग़ायब हो रहे हैं मरीज़
पिछले करीब 15 दिनों से कोरोना मरीजों की गायब होने की घटनाएं सामने आ रही है। कोरोना को लेकर आधे से ज्यादा शहर को हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है।