नई दिल्ली: भारत में कोरोना के नए मामलों में 40 फ़ीसदी की उछाल दर्ज की गए, मंगलवार को आये 25 हज़ार मालों की तुलना में बुधवार को 35 हज़ार मामले दर्ज किये गए. वहीँ 440 लोगों की इस महामारी से मौत हुई.

इससे पहले मंगलवार सुबह के अपडेट में 24 घंटे में 25 हजार से कुछ अधिक केस सामने आए थे। ऐसे में कल के मुकाबले नए अपडेट में संक्रमण के केस में करीब 40 फीसदी की उछाल है। इसी के साथ भारत में कोरोना से अब तक कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 22 लाख 85 हजार 857 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 37 हजार 169 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 14 लाख 85 हजार 923 पहुंच गई है। देश में एक्टिव केस अभी भी 3 लाख 67 हजार 415 हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 32 हजार 519 पहुंच गई है।