रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच : कोरोना संक्रमण के चलते 24 घंटे में मेडिकल कालेज के चीफ फार्मासिस्ट समेत चार लोगो की मौत हो गई। वही एक ही दिन 4 संक्रमितो की मौत की खबर पर नगरवासियो समेत जिलेवासियो मे हड़कम्प मच गया।

प्राप्त सूचना के अनुसार मेडिकल कालेज मे तैनात चीफ फार्मासिस्ट आर0बी0 सिंह निवासी मोहल्ला सिविल लाइन कोरोना संक्रमित मिले और हालत बिगड़ने पर उनको उपचार हेतु राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान लखनऊ से सम्बद्ध कोविड अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। परिजन उनके शव को लेकर बहराइच आये और हजारो की संख्या मे जुटी भीड़ के साथ फार्मासिस्ट के शव का अन्तिम संस्कार त्रिमुहानी घाट के स्वर्गधाम अन्त्येष्टि स्थल पर किया गया।

उधर, पयागपुर कस्बे के भूपगंज बाजार निवासी बिल्डिंग मैटेरियल के बड़े कारोबारी सांवल प्रसाद सेठ (82) को कोरोना पाजिटिव आने के बाद उपचार हेतु गुरूग्राम के मेदांता मे ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सेठ का पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित बताया जाता है। दूसरी ओर नगर के वजीरबाग मोहल्ला निवासी कौशल किशोर (65) की उपचार के दौरान मेयो के कोविड अस्पताल एल-3 बाराबंकी में मौत हो गई। वही गोण्डा के पहाड़पुर निवासी छबीले (65) को स्थानीय मेडिकल कालेज से एक सप्ताह पूर्व मेयो कोविड अस्पताल बाराबंकी भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।