टीम इंस्टेंटखबर
महाराष्ट्र में पिछले चौबीस घंटों में अकेले मुंबई में कोरोना के 20,181 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 4 मौते हुई हैं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण का हॉटस्पॉट बने धारावी में आज 107 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

बीएमसी (BMC) ने बताया कि ये एक दिन में सबसे ज्यादा केस है. धारावी में कुल मामले 7,626 पहुंच गए हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 36,265 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 13 लोगों की जान गई है. राहत भरी बात ये है कि चौबीस घंटों में 8,907 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन भी तेजी से फैल रहा है. आज ओमिक्रॉन के 79 नए केस सामने आने से हड़कंप मच गया है. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 876 पहुंच गई है. वहीं 381 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.