नई दिल्ली: सरकारी आंकड़ों के बाद भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.20 लाख नए मामले सामने आए हैं. वहीँ 3,380 संक्रमित मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. 8 अप्रैल के बाद से से आज सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. देश में अब तक कुल हुए संक्रमित लोंगो की संख्या बढ़कर 2,86,94,879 हो गई है. देश में अभी 15,55,248 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज करा रहे हैं.

देश में पिछले 24 घंटों में 1,97,894 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हुए हैं. देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 36,50,080 लोगों ने टीका लगवाया है. इन आंकड़ों के साथ ही देश में कुल टीकाकरण कराने वालों की संख्या 22,78,60,317 पर पहुंच गई है.