ऐक्सिस बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल ने मंगलवार, 27 अप्रैल 2016 को मुंबई में हुई बैठक में 31 मार्च 2016 को समाप्त हुई तिमाही और वित्त वर्ष के ऐच्छिक वित्तीय परिणामों को मंजूरी दे दी।

बैंक ने 31 मार्च 2016 को समाप्त तिमाही एव वर्ष के लिए मुख्य राजस्व में विकास के लिहाज से स्वस्थ वित्तीय प्रदर्शन किया है और इस तरह अर्निंग्स की गुणवत्ता बेहतरीन रही। वित्त वर्ष 2016 की चैथी तिमाही में बैंक का मुख्य परिचालन लाभ 15 प्रतिशत की वार्षिक बढ़त के साथ 4,134 करोड़ रूपये पहुंच गया और वित्त वर्ष 2016 के लिए यह परिचालन लाभ वर्ष दर वर्ष 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 14,612 करोड़ रूपये रहा। 

वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) वर्ष दर वर्ष 20 प्रतिशत बढ़कर 4,553 करोड़ रुपये पहुंच गई। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में एनआईआई 3,799 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन सुदृढ़ रहा और 3.97 प्रतिशत दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2016 के लिए एनआइआइ वार्षिक आधार पर 18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,833 करोड़ रूपये रही। वित्त वर्ष 2015 में एनआइआइ 14,224 करोड़ रूपये थी।

अन्य आय (जिसमें फीस, कारोबारी मुनाफा और अन्य कई आमदनी शामिल होती है) वित्त वर्ष 2015 की चैथी तिमाही के 2,687 करोड़ रूपये की तुलना में वित्त वर्ष 2016 की चैथी तिमाही में 2,694 करोड़ रूपये रही। वित्त वर्ष 2016 में अन्य आय 12 प्रतिशत की वार्षिक बढ़त के साथ 9,371 करोड़ रूपये दर्ज की गई। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, फीस आय 6 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 2,254 करोड़ रूपये पहुंच गई। बैंक की फीस आय में मुख्य योगदानकर्ताओं में खुदरा बैंकिंग थी, जिसमें साल दर साल 15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और बैंक की कुल फीस आय में इसका योगदान 42 फीसदी रहा। ट्रेजरी एवं डीसीएम फीस का प्रदर्शन भी अच्छा रहा और इसमें वर्ष दर वर्ष 12 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और इसने बैंक की कुल फीस आय में 10 प्रतिशत का योगदान किया। वित्त वर्ष 2016 के दौरान फीस आय में 11 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखने को मिली जोकि प्राथमिक रूप से रिटेल फीस में हुये 16 प्रतिशत और ट्रेजरी एवं डीसीएम वर्ग से फीस में हुये 29 प्रतिशत के वार्षिक विकास से संचालित थी।