गौतमबुद्धनगर: विगत 37 वर्षों से चल रही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ‘हाईकोर्ट बैंच’ की मांग व जनपद गौतमबुद्धनगर के कस्बा जेवर में लगने वाले भीषण जाम का मुददा आज उस समय गरमा गया, जब पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार वरिष्ठ किसान नेता व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ठाकुर धीरेन्द्र सिंह के आहावान पर जेवर तहसील के सामने स्थित परशुुराम धर्मशााला में उपस्थित लोगों ने सरकार और प्रशासनिक अनदेखी पर नाराजगी जताते हुए संघर्ष का रास्ता अपनाने का ऐलान किया। ज्ञात रहे कि विगत काफी समय से उपरोक्त दोनों ही मांगे जनता के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों की अपेक्षा और प्रशासन के गैरजिम्मेदाराना रवैये को देखते हुए, आज पंचायत के बाद वरिष्ठ किसान नेता व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ठाकुर धीरेन्द्र सिंह व जिला बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष परविन्द्र भाटी के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए,  नगर व क्षेत्रवासियों का हुजूम जेवर तहसील कम्पउंड पहुॅचा तथा प्रशासन को अल्टीमेटम दिया और कहा कि ’’अगर एक सप्ताह के भीतर जेवर को जाम मुक्त कराने के लिए कोई ठोस पहल प्रशासन के द्वारा नही की गयी, तो दिनांक 03 मई 2016 को जेवर में महापंचायत कर, सडकों पर उतरकर संघर्ष किया जायेगा।’’ वरिष्ठ किसान नेता ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने खुले शब्दों में प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि ’’जनता के सब्र को कमजोरी न समझा जाए, लम्बे समय से चली आ रही जनता की मांग पर गौर न करना और जनभावनाओं की अनदेखी क्रांति का सबब बन सकती है।’’ जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री परविन्द्र भाटी ने पंचायत को सम्बोधित करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना किये जाने के संघर्ष में जनता से सहयोग की अपील की। 

{gallery}20160:::0:0{/gallery}