काबुल। अफगानिस्तान के शहर काबुल में अफ़ग़ान इंटेलिजेंस एजेंसी के पास एक जोरदार आत्‍मघाती हमले में 30 लोगों की मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक  यह एक आत्‍मघाती धमाका था जिसमें हमलावरों ने विस्‍फोटकों से भरे वाहन में वीआईपी लोगों की सुरक्षा का जिम्‍मा संभालने वाली सीक्रेट सर्विस यूनिट के बाहर उड़ा दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है और फायरिंग की आवाजें आ रही हैं।

वहीं अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इसे आतंकवादी हमला करार देते हुए इसकी निंदा की है और कहा कि इस हमले में कई लोग मारे गए हैं, घायलों की संख्या भी काफी ज्यादा है।