केपटाउन: तूफानीबल्लेबाज क्रिस गेल इस साल वेस्टइंडीज के लिए और न खेलने का एलान किया है और बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा कि वह अपनी फीस भी दान में दे देंगे, मुझे इसकी ज़रुरत नैह । गेल ने कहा कि मैं टेस्ट और वनडे प्रारूप में चयन के योग्य नहीं, इसलिए हम 2016 में टीम के लिए अंतिम मैच खेल चुके, अब हमें घरेलू दर्शक अगले साल ही एक्शन में देख पाएंगे। उन्होंने डेरेन सैमी के बोर्ड के खिलाफ भाषण की भी तारीफ़ की । गेल ने अपनी और साथी खिलाड़ियों की मैच फीस को मजाक करार देते हुए कहा कि मैं तो उसे दान में दे दूंगा।