नई दिल्ली: सीरिया में गिरफ्तार चार भारतीयों को रिहा करा लिया गया है। यह जानकारी विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को साझा की है। गौरतलब है कि सीरियाई सरकार ने जनवरी में चार भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया था जो खबरों के अनुसार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के लिए जा रहे थे।

स्वराज ने ट्वीट पर जानकारी देते हुए लिखा ‘हम लोगों ने सीरिया से चार भारतीयों को रिहा करा लिया है।’ इस संदर्भ में लगातार कई ट्वीट करते हुए विदेश मंत्री ने कहा ‘अरूण कुमार सैनी, सर्वजीत सिंह, कुलदीप सिंह और जोगा सिंह आपका देश में स्वागत है। मैं उन अधिकारियों की प्रशंसा करती हूं जिन्होंने सीरिया से भारत तक की यात्रा में उनकी मदद की।’ उन्होंने कहा ‘मैंने उनकी रिहाई के लिए सीरिया के उप प्रधानमंत्री से इस साल जनवरी में उनके भारत दौरे के दौरान आग्रह किया था। शुक्रिया सीरिया।’

बता दें कि इन चारों को सीरियाई सरकार द्वारा तब गिरफ्तार कर लिया गया था जब वह जॉर्डन पार कर सीरिया में घुस रहे थे। सीरिया को इन पर इस्लामिक स्टेट समर्थक होने का शक था। बाद में कहा गया कि यह गैरकानूनी अप्रवासी है जो बगैर जायज़ दस्तावेज़ों के यात्रा कर रहे थे। फरवरी में विदेश मंत्रालय के राज्यमंत्री वीके सिंह ने संसद में कहा ‘अरुण कुमार सैनी, सर्वजीत सिंह, कुलदीप सिंह और जग्गा सिंह बगैर वैध विज़ा के नौकरी के लिए लेबनान जा रहे थे, जब वह जॉर्डन पार करके सीरिया में घुस गए। उन्हें सीरियाई सरकार ने गैरकानूनी अप्रवासी के तौर पर गिरफ्तार कर लिया।’

इसके बाद इसी साल 13 जनवरी को सीरिया के उप प्रधानमंत्री वालिद अल-मौलम ने भारत दौरे के दौरान स्वराज से मुलाकात की और कहा कि वह चारों युवक इस्लामिक स्टेट का हाथ थामने वाले हैं। मौलम ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा था कि दमिश्क में इन चारों भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया गया था। यह चारों नौजवान आईएसआईएस में भाग लेने की योजना बना रहे थे और जॉर्डन के रास्ते सीरिया में घुस आए थे।