श्रेणियाँ: खेल

बुमराह बनेगा भारत के लिए गेम चेंजर: सचिन

नई दिल्ली: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि हाल में एशिया कप के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से शॉट खेलने के दौरान जो ‘आवाज’ आ रही थी वह सकारात्मक मानसिकता का संकेत है और यह पहले से ही विश्व टी-20 में खिताब के ‘प्रबल दावेदार’ भारत के लिए अच्छी खबर है।

पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म के कारण धोनी की दुनिया के सबसे अच्छे फिनिशर की ख्याति को नुकसान पहुंचा था लेकिन एशिया कप के दौरान कुछ तेज पारियां खेलकर उन्होंने जोरदार वापसी की।

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘दुनिया का कोई भी खिलाड़ी अपने पूरे जीवन के दौरान अच्छी फॉर्म में नहीं रह सकता क्योंकि वह मशीन नहीं है। मैंने धोनी के बल्ले के गेंद से टकराने के दौरान जब आवाज सुनी तो महसूस किया कि यह अलग आवाज है। यह आवाज आपसे कह रही है कि बल्लेबाज की मानसिकता बदल गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘धोनी की सबसे महत्वपूर्ण चीज दबाव झेलने की उसकी क्षमता है जो उसे अच्छा कप्तान बनाती है। वर्षों से वह परिपक्व हुआ है। जब वह तनाव में होता है तब भी नहीं दिखाता जो अच्छा संकेत है। अधिकतर अगर कप्तान झल्लाने वाला होता है या नर्वस हो जाता है तो टीम में डर पैदा हो जाता है लेकिन धोनी के साथ ऐसा नहीं है।’’

युवराज ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं और तेंदुलकर ने उनके संदर्भ में कहा, ‘‘एशिया कप के दौरान मैंने देखा कि उसकी मानसिकता बदली है जो भारत के लिए अच्छा है। धोनी की तरह ही बल्ले के गेंद से टकराने के दौरान आने वाली आवाज मेरे लिए महत्वपूर्ण है लेकिन सबसे अहम युवी का फुटवर्क है। जहां तक ‘गेम चेंजर’ की बात है तो मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह विश्व टी-20 में भारत के लिए वह खिलाड़ी हो सकता है। उसका एक्शन भ्रम में डालने वाला है और धीमा लग सकता है लेकिन गेंद सोच से अधिक तेजी से बल्ले से टकराती है।’’

तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय टीम की सर्वश्रेष्ठ चीज लचीलापन है। उनकी नजर में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं जबकि इंग्लैंड की टीम भारत को सबसे ज्यादा परेशान कर सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में भले ही पहले की तरह गहराई नहीं हो लेकिन फिर भी अच्छी है। बल्लेबाजी काफी अच्छी है जो उसे अच्छी टीम बनाती है। दक्षिण अफ्रीका ने अहम मैचों में भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन उसके पास एबी डिविलियर्स है।’’ तेंदुलकर ने कहा, ‘‘इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी है जिसमें अच्छे टी-20 खिलाड़ी हैं। मुझे उनका गेंदबाजी आक्रमण पसंद है। मोइन अली अच्छा स्पिनर है जिसे पता है कि उसे कैसी गेंदबाजी करनी है। वह प्रभावी रणनीति बनाता है। इसके अलावा उनके पास लेग स्पिनर आदिल राशिद भी है। हालांकि भारत किसी ने नहीं डर रहा लेकिन इंग्लैंड की टीम उसे कुछ चिंता में डाल सकती है।’’

Share

हाल की खबर

कैंसर विशेषज्ञ प्रोफेसर ज्योति बाजपेयी ने अपोलो कैंसर सेंटर ज्वॉइन किया

अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई ने आज घोषणा की कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात सीनियर ऑन्कोलॉजिस्ट,…

मई 21, 2024

मतदान में लखनऊ रहा फिसड्डी, यूपी में 5 बजे तक 55.86 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49…

मई 20, 2024

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024