नई दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तानी टीम को भारत में पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है और अब पाकिस्तानी टीम के भारत जाने का रास्ता साफ़ हो गया है । 

जानकारी के अनुसार आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला और बंगाल क्रिकेट संघ और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बाद अब भारतीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भारत में पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है। सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री राजनाथ के आश्वासन के बाद पाकिस्तानी गृह मंत्री की ओर से पाकिस्तानी टीम को भारत जाने की अनुमति मिल जाएगी और वह आज रात ही कोलकाता के लिए रवाना हो सकती है। 

गौरतलब है कि इससे पहले राजीव शुक्ला और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पीसीबी को लिखे पत्र में सुरक्षा का आश्वासन दिया गया था जिस पर शहरयार खान ने कहा था कि अब पाकिस्तानी टीम भारत जाने या न जाने का फैसला गृह मंत्रालय ही करेगी। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने किसी उच्च अधिकारी से सुरक्षा का आश्वासन कराने की मांग की थी जो अब पूरा हो गया है और अब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भारत जाने की अनुमति भी मिल जाने की संभावना है।