नई दिल्ली: 2016 का पहला सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है, हालांकि भारत में यह आंशिक रूप से देखा जा रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ग्रहण की शुरुआत सूर्योदय के पहले ही हो चुकी है। आंशिक सूर्य ग्रहण का नज़ारा खासतौर से उत्तरपूर्व राज्यों और पूर्वीय तटीय इलाक़ों में बसे शहरों से देखा जा रहा है। इनमें सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, पुरी, विशाखापट्टनम, चेन्नई और कन्याकुमारी शामिल हैं। दुनिया के कई देशों में पूर्ण रूप से सूर्यग्रहण को देखा जा रहा है, जिसमें इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। भारतीय समय अनुसार यह सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू हो चुका है और 9 बजकर 8 मिनट तक रहेगा, हालांकि आंशिक सूर्य ग्रहण 10 बजकर 5 मिनट तक रहेगा।

आपको बता दें कि पूर्ण सूर्यग्रहण तब होता है जब सूरज और धरती के बीच चंद्रमा कुछ इस तरह से आ जाते हैं कि धरती से देखने पर ऐसा लगे जैसे चंद्रमा ने सूरज को पूरी तरह से ढक लिया हो और ऐसी स्थिति में दिन में भी अंधेरा छा जाता है।