श्रेणियाँ: कारोबार

बजाज वी15 की बुकिंग शुरू

बजाज की नई बाइक वी15 का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। बजाज वी15 की बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी से जु़ड़े सूत्रों के मुताबिक इस बाइक को मार्च मध्य तक लॉन्च कर दिया जाएगा।

बजाज वी15 की सबसे खास बात ये है कि इस बाइक को भारतीय सेना के पहले एयरक्राफ्ट कैरियर ‘आईएनएस विक्रांत’ की स्टील से तैयार किया गया है। हालांकि, इस स्टील का इस्तेमाल सिर्फ बाइक की फ्यूल टैंक को तैयार करने में हुआ है। बाइक का दूसरा हिस्सा रेग्युलर मेटल से ही बना है।

गौरतलब है कि बजाज ने दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 में हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन, ऑटो एक्सपो से ठीक पहले कंपनी ने बजाज वी15 की पहली झलक लोगों के सामने रखी थी।

बजाज वी15 में 150 सीसी डीटीएस-आई (DTS-i) इंजन लगा है जो 11.76 बीएचपी का पावर और 13Nm का टॉर्क देता है। कंपनी के मुताबिक बजाज वी15 का टॉर्क 125 सीसी की दूसरी बाइक से करीब 25 फीसदी ज्यादा होगा। बाइक में रियर काउल भी लगाया है जिसे हटाया भी जा सकता है। इसके अलावा इसमें 18 इंच का फ्रंट टायर और 16-इंच का रियर टायर लगा है।

बताया जा रहा है कि बजाज वी15 की कीमत 60,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हो सकती है। बाइक की लंबाई 204mm, चौड़ाई 780mm, व्हीलबेस 1315mm और ऊंचाई 1070mm है। बाइक का वज़न 135 किलोग्राम के आसपास है।

आपको बता दें कि आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) भारत का पहला एयरक्राफ्ट कैरियर था जिसे 1943 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश रॉयल नेवी में कमिशन किया गया था। तब उसे एचएमस हरक्युलिस (HMS Hercules) के नाम से जाना जाता था। भारत ने इस एयरक्राफ्ट कैरियर को 1957 में खरीदा था जिसके बाद उसे आईएनएस विक्रांत नाम दिया गया।

आईएनएस विक्रांत को 1961 में भारतीय नेवी में कमिशन किया गया। आईएनएस विक्रांत ने 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। आईएनएस विक्रांत को साल 1997 में रिटायर कर दिया गया। रिटायरमेंट के बाद इस एयरक्राफ्ट को म्यूजियम बना दिया गया। लेकिन साल 2014 में आखिरकार इसे तोड़ दिया गया और इसके स्टील को बाज़ार में नीलाम कर दिया गया।

Share

हाल की खबर

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024

चौथी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 8245 करोड़ रुपये पहुंचा

लखनऊसार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2024…

मई 9, 2024

मोदी-शाह के कहने पर मायावती ने बसपा को भाजपा की बी-टीम में बदल दिया

अरुण श्रीवास्तव द्वारा(मूल अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद: एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया पीपुल्स…

मई 9, 2024