इंदौर। अभिनेता आमिर खान की असहिष्णुता संबंधी टिप्पणी के बारे में तीखा कटाक्ष करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने शुक्रवार को इशारों में कहा कि आमिर की आगामी फिल्म के साथ उसी तरह का सलूक होना चाहिए जैसा कि शाहरुख खान की हाल ही में आई फिल्म दिलवाले के साथ किया गया। गौरतलब है कि हिन्दुत्व समूहों के विरोध-प्रदर्शनों से दिलवाले का कारोबार प्रभावित हुआ था।

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि “एक का इलाज हो गया। अब दूसरे का इलाज करने की बारी है। अब ‘दंगल’ का ‘मंगल’ करना है।” उन्होंने कहा, “जब कोई भी यह कहता है कि हमारे समाज में असहिष्णुता बढ़ रही है तो इससे मुझे हल्का गुस्सा आता है। तो उसका इलाज होना चाहिए। उसका इलाज करना बहुत जरूरी है।”

बता दें कि भाजपा नेता इससे पहले असहिष्णुता संबंधी शाहरुख की टिप्पणी को लेकर उन्हें देशद्रोही कह चुके हैं। विवाद बढ़ने पर उन्होंने अभिनेता के खिलाफ टिप्पणी वापस ले ली थी।