नई दिल्ली। मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने आईवरी एम4 टैबलेट लांच किया। कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक टैबलेट की कीमत 9,299 रुपये है और इसे विद्यार्थियों, युवा पेशेवरों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।

लावा के उपाध्यक्ष और टैबलेट व्यापार के प्रमुख रमन शर्मा ने कहा है कि हमें टैबलेट बाजार में अकूत संभावना दिखती है। इस क्षेत्र में विस्तार के लिए लावा के पास आक्रामक योजना है। अगले तीन महीने में हम कई उपकरण पेश करेंगे।

टैबलेट का डिस्प्ले स्क्रीन 20.32 सेंटीमीटर का है और यह सिर्फ 7.9 मिलीमीटर मोटा है। यह एंड्रायड लॉलीपोप 5.1 पर काम करता है और इसमें एकमात्र 3जी सिम लगाए जा सकते हैं। इसका स्टोरेज 16 जीबी का है।

इसका रियर कैमरा आठ मेगापिक्सेल का और फ्रंट कैमरा 3.2 मेगापिक्सेल का है। इसमें 4,000 एमएएच लीपो बैटरी लगाई गई है। यह देश में सभी सभी तरह के पारंपरिक और ऑनलाइन स्टोरों में उपलब्ध होंगे।