नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमले जारी रखते हुए आरोप लगाया है कि सीबीआई को विपक्ष को निशाना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। केजरीवाल ने शुक्रवार सुबहTweet कर यह आरोप लगाया। उन्होंने कहाकि एक सीबीआई अधिकारी ने मुझे कल बताया कि सीबीआई को सभी विपक्षी पार्टियों को निशाना बनाने और उन्हें खत्म करने को कहा गया है।

केजरीवाल ने एक व्यक्ति के Tweet को Retweet करते हुए आरोप लगाया। जिस Tweet को Retweet किया गया था उसमें लिखा था कि, सूत्रों का कहना है कि बिहार में भाजपा की हार के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी कमजोर हुए हैं इसलिए अन्य नेताओं को और कमजोर बना दो।

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली जिला क्रिकेट संघ(DDCA) में गड़बडिय़ों को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर घोटाले का आरोप लगाया था। आप ने आरोप लगाए कि जेटली के रहते हुए डीडीसीए में काफी फर्जीवाड़े हुए और इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। वहीं जेटली ने इन आरोपों को साफ नकारते हुए कहाकि जांच में कोई घोटाला नहीं मिला था। भाजपा ने साफ कर दिया कि जेटली से इस्तीफा नहीं लिया जाएगा।