कानपुर: अपने आपको प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त बताते हुए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने मंगलवार को कहा कि ‘अगर नरेंद्र मोदी इस्तीफा दें और सारी संसद मिलकर मुझे प्रधानमंत्री के रूप में पेश करे तो इससे देश में एक अच्छा संदेश जाएगा साथ ही देश दिन पर दिन तरक्की करेगा।’

जब आजम से कहा गया कि आपकी पार्टी में तो मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं तो इस पर आजम ने मुस्कराते हुए कहा ‘ जब ऐसा समय आएगा तो मुलायम सिंह मेरा नाम पेश करेंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘जब नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो फिर मैं क्यों नहीं बन सकता। और जहां तक मुलायम सिंह का सवाल है जब प्रधानमंत्री की बात आएगी तो वह मेरा नाम पेश करेंगे।’

मंगलवार को रात में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए खान से जब पत्रकारों ने पूछा कि आपको उत्तर प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के पोस्टर कल लखनऊ में लगे थे तो उन्होंने कहा, ‘आप मेरी तौहीन कर रहे हैं। मैं देश का प्रधानमंत्री बनना चाहता हूं और मैं इसके लिए उपयुक्त हूं। इसलिए मैंने उपमुख्यमंत्री वाले पोस्टर हटवा दिए।’ जब आजम खान से कहा गया कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि मुलायम सिंह प्रधानमंत्री बनें और राहुल गांधी उप प्रधानमंत्री। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी बात कर रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त हूं और मैं देश का प्रधानमंत्री बनना चाहता हूं ।’

मंगलवार को दिल्ली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के कार्यालय पर सीबीआई छापों के बारे में पूछे गए सवाल पर आजम खान ने कहा, ‘ हल्की बात है, केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने राजनीतिक मान्यताओं का अपमान किया है। सब जानते हैं कि यह एकपक्षीय कार्रवाई है चाहे वह बाद में कुछ भी कहें और सफाई दें। मेरा मानना है कि किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री की जानकारी के बिना उसके कार्यालय में छापा नही मारा जाना चाहिए। अगर सीबीआई को कोई छापा आदि मारना है तो पहले मुख्यमंत्री को जानकारी दें उसके बाद वह अपनी कार्रवाई करें।’