वॉशिंगटन। मुस्लिम विरोधी अपनी टिप्पणी के कारण अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाओं के शिकार हुए अमरीका के राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प की अब एक नए मामले में सऊदी के राजकुमार से Twitter पर नोकझोंक हो गई। ट्रम्प की मुस्लिम विरोधी बयान की निंदा करते हुए सऊदी राजकुमार और अरबपति अलवलीद बिन तलाल ने Tweet किया करके ट्रम्प को कहा कि आप (ट्रम्प) न सिर्फ रिपब्लिकन पार्टी, बल्कि सभी अमरीकियों के लिए भी एक कलंक हैं। आप राष्ट्रपति पद की रेस से हट जाइए क्योंकि आप कभी जीत नहीं पाएंगे।

राजकुमार तलाल के इस बयान का ट्रंप ने Twitter पर ही जवाब दिया और कहा कि राजकुमार (तलाल) अपने पिता के पैसे से अमरीकी नेताओं को नियंत्रित करना चाहते हैं, लेकिन जब मैं (राष्ट्रपति) चुन लिया जाऊंगा तो यह सब नहीं होने दूंगा। ट्रम्प का मुस्लिम विरोधी बयान हाल ही में कैलिफोर्निया में हुई गोलीबारी की घटना के बाद आया है। इस गोलीबारी में 14 लोग मारे गए थे। गोलीबारी कांड के बाद ट्रम्प ने कहा था कि अमरीका में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगा देना चाहिए। इसके बाद विश्व भर में ट्रम्प के बयान की आलोचना हुई थी।