भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे इंतजार के बाद फिर से क्रिकेट के रिश्ते बहाल हो रहे हैं। 15 दिसंबर से श्रीलंका में दोनों देशों के बीच 3 वनडे और 2 टी-20 की सीरीज शुरू होगी। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने इस बात की पुष्टि की है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान में आतंकवाद के कारण क्रिकेट बाधित रहा है और जिम्बाब्वे को छोड़कर किसी देश ने वहां दौरा नहीं किया है। इस बीच शिवसेना की धमकी के कारण पाकिस्तान ने भी भारत में खेलने से इनकार कर दिया था। उसके बाद से ही दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड किसी तीसरे देश में क्रिकेट सीरीज पर रजामंदी बनाने की कोशिश कर रहे थे।