नई दिल्‍ली: संसद के गुरुवार से प्रारंभ हो रहे शीतकालीन सत्र में जहां विपक्ष असहनशीलता के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है, वहीं सरकार किसी भी तरह गुड्स एंड सर्विसेज टेक्‍स यानी जीएसटी बिल पास कराना चाहती है। सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। विपक्ष संसद के दोनों सदनों में असहनशीलता पर बहस चाहता है। कांग्रेस ने लोकसभा में तो जेडीयू और सीपीएम ने राज्यसभा में बहस कर असहनशीलता पर प्रस्ताव पारित करने के लिए नोटिस दिया है

सरकार भी असहनशीलता पर बहस को तैयार है। उसे भी आशंका है कि विपक्ष इस मुद्दे पर एकजुट रहेगा और विपक्ष को अधिक नाराज करना भी ठीक नहीं, क्योंकि सरकार को जीएसटी बिल पास करवाना है।जहां तक जीएसटी बिल की बात है सरकार को जेडीयू और तृणमूल कांग्रेस का साथ मिल रहा है। इन राज्यों को लगता है कि जीएसटी से उनको फायदा होगा।