सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में मुसलामानों ने हिम्मत दिखाते हुए राजनीतिक दल ऑस्ट्रेलियन मुस्लिम पार्टी का गठन किया है। मुसलमानो की यह पार्टी अगले संघीय चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके लिए अभी से प्रयास किये जा रहे हैं ।

एबीसी की रिपोर्टे के मुताबिक सिडनी निवासी 34 वर्षीय बिजनेसमैन दिआ मोहम्मद ने ऑस्ट्रेलियाई मुस्लिम पार्टी बनाई है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही पार्टी में 500 सदस्यों का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा जो सीनेट बेलेट पेपर के लिए जरूरी होता है। दिआ मोहम्मद ने बताया मुसलमानों की आलोचना होती है कि खुली बहस में वे खुलकर नहीं बोल पाते हैं। यह पार्टी समुदाय के लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक मंच प्रदान करेगी।

 

खास बात यह है कि पार्टी का गठन पेरिस हमलों के ठीक बाद किया गया है। मोहम्मद के कई समर्थक चाहते थे कि गठन टाल दिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।इस बारे में मोहम्मद का कहना है कि पेरिस हमले को लेकर आने वाले दिनों में कई तरह के सवाल उठाए जाएंगे और यही कारण है कि हमने पार्टी का गठन किया है। एक तरह से यह पार्टी लांच करने का अच्छा वक्त है।