नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने ट्रेनों का न्यूनतम किराया पांच रुपये से बढ़कार दोगुना यानी 10 रुपये कर दिया है। गौरतलब है कि रेलवे का प्लेटफॉर्म टिकट भी 10 रुपये का आता है यानी अब प्लेटफॉर्म टिकट और न्यूनतम किराया दोनों बराबर हो गए हैं। प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये करने का ऐलान इस बार के रेल बजट में किया गया था।

रेल मंत्रालय ने पिछले बजट में प्लेटफॉर्मों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट का मूल्य 5 रुपये से 10 रुपये करने की घोषणा की थी। लेकिन यह उद्देश्य पूरा नहीं हो सका क्योंकि यात्री प्लेटफार्म टिकटों को खरीदने की जगह लोग 5 रुपये का न्यूनतम किराया टिकट खरीदने लगे थे। ऐसा करने के बाद उन्हें प्लेटफॉर्म पर पहुंचने का अधिकार मिल जाता था।

अब रेलवे ने न्यूनतम किराया 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये करने का निर्णय लिया है। यह नया किराया 20 नवंबर से लागू होगा। यह वृद्धि न्यूनतम किराये को प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य के बराबर लाने के लिए की गई है। यह वृद्धि केवल गैर उपनगरीय सेवाओं की दूसरी श्रेणी के लिए है। रेलवे ने उम्मीद जताई है कि इस कदम से प्लेटफॉर्मों पर भीड़ में कमी आएगी।