लखनऊ: इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली नाजिम दारूल उलूम निजामिया फरंगी महल ने एक बयान में फ्रांस में हुए आतंकवादी हमले की कठोर शब्दों में निन्दा की है। उन्होेंने कहा कि बेगुनाह इंसान चाहे वह दुनिया के किसी भी हिस्से के हों उनका कत्ल आम बहुत बुरा है। इस्लाम ने निर्दोषों का खून बहाने को सख्त नापसन्द किया है और उसको फसाद और बिगाड़ बताया है। कुरान मजीद में है कि जो कोई किसी को किसी जान के बदले या जमीन पर फसाद के बदले के बिना हिलाक कर दे तो वह एैसा है जैसे उसने सारे इंसानों को मार डाला। 

इस्लाम हमेशा अपने मानने वालों को निर्दोषों का खून बहाने से साफ तौर पर मना करता है। रसूल पाक सल्ल0 और आप सल्ल0 के सहाबा रजि0 का जीवन इस बात का गवाह है कि उन्होने किसी निर्दोष के खून से अपने हाथ कभी नही रंगें। जो लोग इस्लाम के इस फरमान की खिलाफ काम कर रहे हैं उनका इस्लाम से कोई रिश्ता नही।

मौलाना ने कहा कि जिन लोगों ने फ्रांस के निहत्ते और निर्दोष इंसानों को मारा है इस्लाम जैसे अमन व सलामती के दीन से उनका कोई रिश्ता नही।