कोलकाता। सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर रणजी ट्रॉफी में दस हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मुम्बई के पूर्व कप्तान जाफर ने बंगाल के खिलाफ नौ रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। वर्तमान रणजी सीजन में वे विदर्भ की ओर से खेल रहे हैं। जाफर के अब रणजी मैचों में 10002 रन हैं और उन्होंने पूर्व बल्लेबाज अमोल मजूमदार के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

मजूमदार के रणजी मैचों में 9202 रन हैं। 1996-97 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कदम रखने वाले जाफर ने अपने दूसरे ही मैच में तिहरा शतक ठोका था। 2000 में उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया लेकिन प्रदर्शन में अनिरंतरता के चलते टीम में जगह पक्की नहीं कर पाए। जाफर के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 17000 से अधिक रन हैं जिनमें 51 शतक और 83 अर्धशतक शामिल है।

रणजी के साथ दलीप और ईरानी ट्रॉफी में भी जाफर के नाम सबसे ज्यादा रन हैं। अपनी उपलब्धि के बाद जाफर ने कहाकि सबसे पुराने और एलीट टूर्नामेंट में 10 हजार रन पूरे करना मेरे लिए बहुत बड़ा पल है। मैं हमेशा क्रिकेट के प्रति जूनूनी रहा। मुझे खुद पर विश्वास था और जूनून के कारण ही मैं यहां तक खेल पाया।